ePaper

वृक्षारोपण कर एआईएसएफ ने शुरू किया सदस्यता अभियान

कौनैन अली ,संवाददाता
बेगूसराय:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण करके सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान इस वृक्षारोपण और सदस्यता अभियान का उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सोच को लेकर हमारे संगठन ने इस तरह के सकारात्मक शुरुआत कर नई पहल किया है।हमारा संगठन पूरे बेगूसराय में इस अकादमिक सत्र में 50000 सदस्यता करने का लक्ष्य लिया है। जिसे पूरा करने के लिए समारोह, सेमिनार,वृक्षारोपण कर विभिन्न जगहों पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।।इस दौरान दर्जन भर पेड़ लगाए गये।इस दौरान सनी कुमारी पल्लवी कुमारी प्रीति कुमारी खुशबू कुमारी नव्या कुमारी गजल उजाला,रौनक परवीन इत्यादि थी।
Instagram
WhatsApp