मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,06मार्च:जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत सोहसा गांव में अगलगी की घटना के बाद शुक्रवार को पीड़ितों से भार्गव हॉस्पिटल के संचालक एक के भारती समाजसेवी सत्येंद्र पासवान, उमेश पासवान सत्येंद्र पासवान व्यास ने मुलाकात कर उनकी आर्थिक मदद के साथ साथ राशन दिया गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग लपेट इतनी तेज थी कि आधे दर्जन लगभग घरों को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। घटना में घर पूरी तरह जल गए हैं। जिस कारण सभी पीड़ित परिवार के घर में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, बर्तन एवं नगद रुपए थे।आग इतनी तेज थी कि सम्हलने का मौका नहीं मिला और सब कुछ जल कर राख हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल संचालक एके भारती के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस दिया और आर्थिक सहयोग के साथ तत्काल उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन के साथ जरूरत के सामान बर्तन, कपड़े इत्यादि भी मुहैया कराया।