ePaper

अग्नि पीड़ित को अंचलाधिकारी ने दिया सहायता राशि

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी व अग्नि पीड़ित अजय चौधरी को अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने आपदा के तहत 12 हजार रुपये का सहायता राशि प्रदान की.गौरतलब हो कि बीते कल घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक से हुई आगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. इस आगलगी में  इस अगली में टीवी, कुलर, पलंग, जेवरात में अंगुठी, टीका, नथिया सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।साथ ही आधार कार्ड, जमीन का कागजात,पैन कार्ड, बैंक खाता,राशन, कपड़ा,दो मोबाइल, दो साइकिल सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गई थी।
Instagram
WhatsApp