कौनैन अली,
बेगूसराय: बीते 25 नवंबर को एफ.सी.आई. ओपी क्षेत्र के मसनंदपुर निवासी अजय कुमार उर्फ राजीव महतों को बदमाशों के द्वारा अपहरण कर हत्या कर देने मामले में एसपी योगेंद्र कुमार उद्भेदन किया है।जिस कांड में संलिप्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृत अजय कुमार उर्फ राजीव महतों की रेखा देवी द्वारा एफ०सी०आई० ओ०पी० में देकर बताया गया था कि इनके पति अजय कुमार उर्फ राजीव महतो 09 नवंबर को समय करीब 03:00 बजे दिन में घर से जीरो माईल साईकिल से निकले थे. जो वापस घर नहीं पहुँचे। प्राप्त लिखित आवेदन के आधर पर बरौनी (एफoसी०आई०) ओपी में मामला दर्ज किया गया कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इस घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के गायब व्यक्ति की बरामदगी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० अमितकांत ओ०पी० अध्यक्ष एफ०सी०आई० पु०अoनि० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सशस्त्र बल एफ०सी०आई० ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन, सी०सी०टी० फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अपहरण व्यक्ति अजय कुमार उर्फ राजीव महतो की शव को मसनंदपुर (F.C.I) स्थित किरण पोखर के बगल में कुओं से 25 नवंबर को बरामद किया गया तथा शव की पोस्टमार्टम दरंभगा मेडिकल कॉलेज दरभंगा से कराया गया।
गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान स्थापित करते हुए गढ़हड़ा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक निवासी अनिल शर्मा के पुत्र अनुराग कुमार, श्रवण राम के पुत्र रोहित कुमार एवं एफ.सीआई.ओपी क्षेत्र के मसनदपुर निवासी मंटून पंडित के पुत्र हरिओम कुमार को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हरिओम कुमार के पास से मृतक अजय कुमार उर्फ राजीव महतो का मोबाईल भी बरामद हुआ।
सभी गिरफ्तार बदमाशों से पुछताछ में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा बताया कि मृतक अजय कुमार के साथ मिलकर शराब का कारोबार छोटी-छोटी मात्रा में दूसरे राज्य से मंगवा कर गांव में ही कर रहे कर रहा था।
जिसमें पैसे की लेनदेन में हुई विवाद को लेकर योजना बनाते हुए सभी ने मिलकर 09 नवंबर को किरण पोखर के पास फोन कर बुलाया तथा सुनियोजित तरीके से अजय कुमार का गला दबाकर हत्या कर शव को किरण पोखर स्थित कुओं में फेंक दिया। हत्या के बाद अजय कुमार के मोबाईल को हरिओम कुमार के द्वारा ले लिया गया।