मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,09अप्रैल: जिला मुख्यालय के शाही मोहल्ला कन्या प्राइमरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया उसके बाद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिस मे विद्यालय के छात्र छात्रा के अलावा काफी तादाद में अभिभावक भी मौजूद थे , प्रधान अध्यापक हसीना खातून ने छात्र छात्रा एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे नंबर से कामयाब होने वाले छात्र छात्रा को हौसला अफजाई के लिए इनाम देकर नवाजा जा रहा है ताके छात्र छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है उसके बाद छात्र छात्रा के अभिभावकों से कहा के मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करें और अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करें, इस मौक पर पूर्व प्रधान अध्यापक शहनाज आरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी विद्यालय सचिव अफशा तरन्नुम, शिक्षका मुसर्रत बानो, रजिया सुल्तान के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना उपस्थित थे है