ePaper

अरवल के महुआबाग मैदान में प्रशांत किशोर की जनसभा, बोले- लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं इस बार अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट दीजिए

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,28अप्रैल:जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आज एक दिवसीय दौर पर अरवल पहुंचे। अरवल पहुंचने पर प्रशांत किशोर का किंजर बाज़ार कुर्था, अतौलाह- परियारी बाज़ार, भदासी बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, जनकपुर घाट आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने महुआबाग मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने अरवल की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
*इस साल छठ के बाद अरवल के युवाओं को 10-12 हजार रुपए की नौकरी के लिए घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा- प्रशांत किशोर*
प्रशांत किशोर ने अरवल की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
Instagram
WhatsApp