ePaper

अरवल में मखदूम शाह शमसुद्दीन का उर्स संपन्न

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,23मार्च:खानकाह शमसिया  के तत्वाधान में हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह आले का  वार्षिक दो दिवसीय उर्स  मेला संपन्न हुआ, खानकाह शमसिया  में एक प्रार्थना सभा आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रदेश एवं देश के तरक्की एवं अमन चैन की दुआ किया गया खानकाह शमसिया से मुस्लिम धर्म गुरु शाह सैयद कैसर अनवर के नेतृत्व में काफिला निकालकर हजरत मखदूम शमसुद्दीन रहमतुल्लाह आले के मजार पर पहुंच कर सामूहिक चादरपोशी की गई, प्रशासन के द्वारा  श्रद्धालु को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए विभिन्न तरह का सुविधा उपलब्ध कराया गया था एवं सुरक्षा का  पुख्ता का इंतजाम किया गया था जगह-जगह मजिस्ट्रेट बहाल किए गए थे जिसके कारण दोनों समुदाय के आए श्रद्धालु शांति ढंग से हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्ला आले के मजार पर अपने-अपने मन्नत की दुआ मांगा , बच्चे नौजवान बुजुर्ग विभिन्न झूला का आनंद उठाया  और विभिन्न तरह के खानपान का  लुफ्त उठाया और कई सामाजिक कार्यकर्ता  के द्वारा उर्स मेला में आए श्रद्धालुओं को पानी का बोतल अफ्तरी वितरण किया गया ,
Instagram
WhatsApp