अरवल, से उठती राजनीतिक हवा आज कुछ और रंग लेकर चली—भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में युवा लोक जन शक्ति पार्टी की मजबूती और विस्तार को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के उत्साह, उम्मीद और संगठन विस्तार की धड़कनें साफ सुनाई दीं। बैठक की अध्यक्षता युवा एलजेपी (आर) अध्यक्ष राकेश पासवान ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष सतेंद्र रंजन मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने और हर गांव-टोले में नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की। सतेंद्र रंजन ने अपने संबोधन में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि “हम उस घर में दीया जलाने चले थे, जहाँ सदियों से अंधेरा था”—और इसी सोच ने दलित समाज में जागरूकता और आत्मसम्मान की लौ जलाई। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करना ही उनकी विरासत का सम्मान है। मंच संचालन कर रहे नरेश पासवान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर रामविलास पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। वहीं लोजपा नेत्री पुनम देवी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनका समर्पण जीवनभर का है और हर कार्यकर्ता को तन-मन-धन से संगठन को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि जनता के विश्वास को ठोस परिणामों में बदला जा सके। बैठक में बड़ी संख्या में युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने पार्टी के भीतर संगठनात्मक ऊर्जा को और स्पष्ट किया। कार्यक्रम में वीरेन्द्र पासवान, मंटू पासवान, छोटे लाल पासवान, लोकेश पासवान (L.K.R.), जितेन्द्र पासवान, राजेन्द्र पासवान, राज कुमार पासवान, संजय पासवान, पवन पासवान (नप.अ.) समेत सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। बैठक का माहौल ऐसा था मानो अरवल की राजनीतिक धरती पर नए विस्तार का बीजारोपण हो रहा हो—आवाज़ें अलग-अलग, मगर दिशा एक।
