अलीगढ़ 2 जून मनीषा।अलीगढ़ महानगर के वार्ड नंबर 9 नौरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है यह पानी अभी 2 दिन प्रभावित रहेगा। क्योंकि नौरंगाबाद क्षेत्र के छावनी मोड पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा और निगम निगम अलीगढ़ द्वारा नई पाइपलाइन को पुरानी पाइप लाइन में जोडने का काम चल रहा है ।जिसके कारण वार्ड नंबर 9 के विभिन्न क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। क्षेत्र से अपने दैनिक कार्य हेतु निवासीगणो को पानी के टैंकरों की डिमांड आ रही है ।लोग अपने दैनिक कार्य करने हेतु काफी परेशान हैं ।इसलिए आपसे निवेदन है कि वार्ड नंबर 09 के क्षेत्रों के लिए निवासियों की मांग है कि 8-10 पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए, जिससे सभी के लोगों को पानी मुहिया हो सके। पानी के टैंकर हेतु स्थान जीटी रोड नौरंगाबाद पर पुलिस चौकी के बराबर में डा,प्रमोद अग्रवाल डॉक्टर के पास, कुमार वाली गली अतरौली वाली गली के बराबर में कुम्हार वाली गली, नौरंगाबाद में अंदर बड़ा दरवाजा रामदयाल कुचावाली गली में, मुखिया जी धर्मशाला नौरंगाबाद ऩौदेवी मंदिर के सामने पानी के टैंकर लगाए जाए। जिससे जनता को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि ऐसे में गर्मी का प्रकोप भी हावी हो रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि पानी की किल्लत से कोई जनहानि ना हो जाए इस संज्ञान को नगर निगम नगर आयुक्त महोदय संज्ञान ले।
