मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,23नवंबर: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 28 नवम्बर पटना के बापू सभागार भवन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है । पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम का उदघाटन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के कर कमलों द्वारा किया जायेगा । 28 नवम्बर 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पटना के बापू सभागार भवन में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अरवल ज़िला से सैकड़ों बड़ी एवं छोटी वाहनों के साथ पांच हजार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िला के मुख्य चौक चौराहे पर पार्टी के झंडा , बैनर एवं होर्डिंग लगायें जायेंगे । लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान ने 28 नवम्बर 2000 को दिल्ली के रामलीला मैदान किया था , उन्होंने ने अपनी राजनीतिक क्षमता से देश के सभी राज्यों में लोक जनशक्ति पार्टी का संगठन खड़ा किया था , कुछ ही दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी एक मजबूत राजनीतिक दल के रूप में सभी लोग जानने लग गये । स्वर्गीय रामविलास पासवान के द्वारा राजनीतिक दल बनाने का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को राजनीतिक रूप से जागरूक एवं मजबूत करना था । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के स्थापना से लेकर आज तक राजनीतिक सफर के बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में संगठन देश के सभी राज्यों में विस्तार एवं मजबूत हो रहा है । स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए सांसद चिराग पासवान दिन रात काम कर रहे है उनका बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आमलोग पसंद कर रहे है । बैठक में प्रदेश सचिव विमला कुमारी ,युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला महासचिव रामानन्द भगत , ज़िला सचिव नीतीश कुमार ,ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , आई 0 टी0 सेल जिलाध्यक्ष लालबदन पासवान , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता , अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार , अमित कुमार , चंद्र विजय कुमार , कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
