गोपालगंज। पर्यावरण प्रदूषण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। यह विश्व के समक्ष एक चुनौती है। इसका नियत समय पर समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाली पीढ़ी को हम स्वस्थ्य वातावरण नहीं दे सकेंगे। दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा पर्यावरण प्रदूषण आतंकवाद से भी कहीं ज्यादा भयावह है। उक्त बातें पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बथना में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे गोपालगंज के पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने पौधा लगाते हुए कहा। पर्यावरण मित्र ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से निवेदन किया कि बदलते मौसम पर नियंत्रण रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की आवश्यकता है। विद्यालय में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश, प्रधानाध्यापक दिनेश्वर मिश्र, वरीय शिक्षक प्रमोद राम ने पौधा लगाकर किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने के लिए फलदार, छायादार और लंबी आयु के पौधे लगाए। शिक्षकों ने अपने अपने नाम पर एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पर्यावरण मित्र ने अपने जन्मदिन, शादी वर्षगांठ, शादी उत्सव, पुण्य तिथि सहित सभी तरह के कार्यक्रमों के दिन एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जल की उपयोगिता पर विस्तार से बताया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि पौधा प्राणों की रक्षा करता है। ऐसे में सबको पौधा लगाने की आवश्यकता है।इस मौके पर शिक्षक मीना श्रीवास्तव, बीएन सिंह, राम लक्ष्मण शर्मा, करुणा, सोमेश्वर तिवारी, अमित कुमार श्रीवास्तव, लालबाबू यादव, ब्रजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सोनू कुमार, फातिमा नसीम, मिंती कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी रेणु सिंह, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार चक्रवर्ती,अर्पणा कुमारी, अर्चना कुमारी आदि थे।
