ePaper

आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक

किशनगंज 06 मई(आफताब आलम)
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा समाहरनालय परिसर अंतर्गत महानंदा सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक आहूत की गई।बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। उल्लेखनीय है की किशनगंज जिला मुख्यतः बाढ़ से प्रभावित है जिससे आपदा समय में निपटने के लिए मोटरबोट, नव पॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट इत्यादि सामग्रियों की उपलब्धता आपदा समय से पूर्व करना आवश्यक होता है।उल्लेखनीय है कि किशनगंज जिला से मुख्यत: महानंदा नदी होकर गुजरती है तथा अन्य छोटी नदियां बारिश के मौसम में बाढ़ का विकराल रूप धारण कर लेती है । इसलिए यह आवश्यक होता है की संभावित बाढ़ से पूर्व सुरक्षित स्थल को चिन्हित कर लिया जाए तथा वहां के जनमानस के बाढ़ के समय में उसे स्थान तक पहुंचाने का इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिया जाए और इसके लिए आवश्यक सभी सामग्रियां पूर्व से ही जुटा ली जाए।बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा आपदा से राहत के लिए पूरे लिस्ट के डाटा को प्यूरिफिकेशन करने का तथा नए नाम को जरूरत के हिसाब से जोड़ने का निदेश दिया गया। सभी एससी/एसटी/गर्भवती महिलाओं/वृद्ध महिला/ दिव्यांग/बच्चें का डाटा का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया। सभी खातों को आधार से अपडेट करवाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्रवार वाट्स एप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा सूचना का आदान प्रदान किया जा सके। प्रशिक्षित गोताखोरों की सूची का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया गया ताकि बाढ़ के समय प्रशिक्षित गोताखोरों की सहायता लिया जा सके। बैठक में सभी प्रखंड अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंडवार सरकारी और गैर सरकारी नाव की सूची उपलब्ध कराने एवं उनका मरम्मतीकरण सुनिश्चित किया जाए। एडीएम के द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मेजर चीजों के लिए लोकल सप्लाई को चिन्हित किया जाय ताकि राहत सामग्री ससमय आपूर्ति किया जा सके।अपर समाहर्ता द्वारा पॉलीथिन शीट एवं नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवम् नदी तटबंधों की सुरक्षा एवं गश्ती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 X 7 पैटर्न पर संचालित करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा अमरेंद्र कुमार पंकज के साथ प्रभारी पदाधिकारी,आपदा सुनीता कुमारी, जिला अग्निशामक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp