ePaper

आवास सहायकों कि मांगो के लेकर आज छठा दिन धरना प्रदर्शन

अरवल, अरवल जिला के आवास सहायकों की मांगों को लेकर एक सप्ताह से चल रही धरना पर आज तक जिला के कोई भी अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के लिए नहीं पहुंच पाना यह सरकार की तानाशाही को दर्शाता है आवास सहायकों को एक सत्ता से बैठे धरना स्थल पर जनसुराज कमेटी सदस्य सह मगध प्रमंडल के चुनाव समिति सदस्य रंजन कुमार पहुंचकर जन सुराज पार्टी की तरफ से पूरा  पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया, लगातार छठा दिन सगाशा संघर्ष सामान्य समिति बिहार के आह्वान पर जिला इकाई अरवल सगासा समिति का 16 सूत्र मांगे को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं मान्यदेये पुनरीक्षण (मान्यदय 13000 से 53000) अतिसिद्ध किया जाए सेवा नियमितीकरण किया जाए साथ ही समायोजन की व्यवस्था की जाए मान्यदेय पुन निरीक्षण का  पांच सदस्य कमेटी के पत्र को फाइनल निर्गत किया जाए सरकारी कार्मी के अनुरूप समान काम के बदले समान वेतन की जाए अवकाश के देय सरकारी कर्मी के अनुसार की जाए चिकित्सा भत्ता आवासन हेतु समुचित व्यवस्था की जाए साथ ही पुरानी पेंशन लागू की जाए सेवा पुस्तिका निर्गत की जानी चाहिए साथ ही सेवा शर्त नियम वाली का निर्धारण की जाए आश्रित को अनुकंपा पर बहाली की जाना चाहिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी का अनुशंसा को लागू किया जाए आवास कर्मियों को राज्य कर्मी की दर्जा दी जाए मानेदय में प्रतिवर्ष 10% वार्षिक वृद्धि की जाए गृह प्रखंड  जिला स्थानांतरण की विंसगति दूर किया जाए संविदा मुक्त संविदा रद्द कर्मियों को सेवा पूर्ण बहाल की जाए आवास कर्मियों की सरकारी स्थाई नौकरी हेतु परीक्षाओं में ऊपरी आयु सीमा की छूट एवं कार्य अनुभव का वेटेज दिया जाए महिला ग्रामीण आवास कर्मियों की विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए रिक्त पदों के विरोध नियुक्ति का विज्ञापन निकाला जाए
Instagram
WhatsApp