रांची एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल रांची विश्विद्यालय के कुलपति डा.अजीत कुमार सिन्हा से मिला और छात्रहित में ज्ञापन सौपा ।एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा की कि रांची विश्विद्यालय प्रशासन नैक का हवाला देते हुए इंटर में नामांकन लेने के आदेश को वापस ले लिया है जो की दुर्भागपूर्ण है ।ये छात्र छात्राएं ही भी, यह कॉलेज के इंटरमीडिएट शिक्षक एवम स्टाफ पर भी आर्थिक प्रहार है । ज्ञात हो कि कोल्हान विश्विद्यालय साहित अन्य विश्विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है ।विश्वविद्यालय में समय पर नामांकन नही होने कारणवर्ष सैकड़ों छात्र – छात्राएं नामांकन से वंचित रह जायेंगे । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एएसयूआई) मांग की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए समय पर इंटर की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि सैकड़ों छात्र छात्राएं अपना भविष्य बनाए और आगे की पढ़ाई से वंचित न रह सके ।कुलपति ने कहा की हमलोग एकेडमिक बैठक बुलाकर छात्रहित में उचित निर्णय जल्द लेंगे या हो सकता है नैक हो जाने के बाद नामांकन लेंगे ।मौके पर अंकिता कुमारी, छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, जिला महासचिव चंदन कुमार, अनुज शर्मा, जिला सचिव सरफराज अहमद, मो.जिशान, आदि छात्रनेतागण शामिल थे ।
