आज दिनांक 14 मई को जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल का इन्वेस्चर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल कैप्टन एवम वाइस कैप्टन,मार्स हाउस,नेपच्यून हाउस,यूरेनस हाउस,जुपिटर हाउस का कैप्टन एवम वाइस कैप्टन, गेम्स कैप्टन एवम वाइस कैप्टन, हॉस्टल कैप्टन एवम वाइस कैप्टन, इको क्लब कैप्टन, वाइस कैप्टन एवम सदस्य को बैच देकर निदेशक पंकज कुमार, प्रशाशिका कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह, ब्लॉक इंचार्ज डॉ वाई एन झा, हाउस मास्टर एवम वर्ग शिक्षक ने ने सम्मानित किया गया।
