मोकामा। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार की दिवंगत माता सुधा सिन्हा की तस्वीर पर श्रधा सुमन अर्पित की।मोकामा के मोलदियार टोला पहुंचे तेजस्वी यादव,राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और शक्ति सिंह यादव ने सुधा सिन्हा को अपनी श्रधांजलि दी कार्यक्रम के बाद पटना लौटने के क्रम में मोकामा बिजली ऑफिस के निकट बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की स्काउट की गाड़ी से मोकामा मोलदियार टोला महावीर स्थान के निवासी 60 वर्षीय अजय यादव गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से अजय यादव को इलाज के लिए मोकामा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने बताया कि अजय यादव की स्थिति बेहद खराब है जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
