ePaper

उपमुख्यमंत्री ने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अमर को किया सम्मानित

गोपालगंज . शहर के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन व सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सम्मानित किया। बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं ऑनलाइन इलाज के साथ-साथ बेहतर योगदान देने एवं सेवा भावना से समर्पित चिकित्सक को चिन्हित किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना प्रत्यय अमृत के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने गोपालगंज से डॉ.अमर कुमार का नाम अनुशंसित किया था ।इसके बाद पटना के बापू सभागार में मंगलवार को डॉ. अमर कुमार को सम्मान के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। मौके पर सचिव सह कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति संजय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. अमर कुमार को सम्मान मिलने के बाद बधाई देने वालों का ताता लगा रहा जिसमें मुख्य रूप से गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन भारत प्रसाद सोनी, अरुण कुमार, रामकृष्ण सिंह, रामाकांत प्रसाद चौरसिया सहित अन्य लोग भी शामिल हैं।

Instagram
WhatsApp