क्रॉनिक एवं गंभीर बीमारियों के इलाज में एक्यूप्रेशर एवम सुजोक काफी असरकारी होता है। दर्द एवम तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों में तो इसका तुरंत फायदा महसूस किया जा सकता है। उक्त बातें एक्यूप्रेशर-सूजोक के प्रसिद्ध चिकित्सक डा कालिका प्रसाद ने सेंट पॉल इंटरनेशनल स्कूल गर्दनीबाग स्कूल में अंतरराष्ट्रीय सुजोक एसोसिएशन तथा मां सुजोक केंद्र के द्वारा आयोजित निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में कही। उन्होंने कहा कि इसमें बिना किसी दवाई के इलाज किया जाता है तथा रोग को जड़ से ठीक किया जाता है।चिकित्सा शिविर में सैकड़ों में आए मरीजों का इलाज भी किया गया एवं निरोग जीवन जीने की बातें भी बताई गई । इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुमार, अमरेंद्र भूषण, लाल बाबू सिंह,अनामिका, सुजाता, मनीषा, रविशंकर कुमार सहित काफी की संख्या में लोग उपस्थित थे
