ePaper

एटीएम मशीन काटकर बदमाशों ने उड़ाए 23 लाख रुपए

गोपालगंज  मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर लगे में एटीएम का कैश बॉक्स गैस कटर से काट कर उसमें रखे लगभग 23 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना गुरुवार की अहले सुबह की है। इस संबंध में घटना कई घंटे बाद भी बैंक प्रबंधन की ओर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। बैंक प्रबंधन कैश का मिलान करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी के अनुसार तीन नकाबपोश हाथ में कटर लिए एटीएम के अंदर घुसे और वहां लगे सायरन को बंद कर दिया। इस बीच बदमाश कैश बॉक्स काट कर उसमें रखा कैश लेकर फरार हो गए। इस संबंध में बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मीरगंज  पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। बाद में एसपी स्वर्ण प्रभात भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश एसबीआई एटीएम काट कर उसमें रखा करीब 23 लाख कैश चोरी कर फरार हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में मीरगंज थानाध्यक्ष के साथ स्पेशल टीम गठित करते हुए इस घटना का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है।

Instagram
WhatsApp