ePaper

एनडीए सरकार में हीं दलितों व वंचितों का हुआ कल्याण – जनक चमार

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20दिसंबर: इंडोर स्टेडियम में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति व कल्याण मंत्री श्री जनक चमार द्वारा विकास मित्रों के साथ एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम किया गया। संवाद कार्यक्रम में विकास मित्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में 100 आसन्न वाले अनुसूचित जाति बालिका कल्याण छात्रावास निर्माण कराने का काम किया जायेगा।,साथ हीं विकास मित्रों के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यालय कक्ष का भी निर्माण कराने की प्रक्रिया की बात चल रही है। उन्होंने अपने संबोधन में विकास मित्रों को कहा कि हमारी सरकार जब बिहार में 2005 के बाद आयी तब दलितों व वंचितों का कल्याण हुआ। 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास मित्रों की बहाली हुई थी। आज जो दलित परिवार  सम्मान पाने का काम कर रहे हैं,वह केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा व एनडीए गठबंधन की सरकार का नतीजा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव या नगरपालिका का चुनाव हो ,यदि कोई सरकार दलितों को उनका हक देने का काम किया है तो वह एनडीए सरकार है । छात्रवृत्ति से लेकर बड़े शिक्षण संस्थानों में आज जो हमारे बच्चे बच्चियां शिक्षा पा रहे हैं व एनडीए सरकार की देन है । आज बड़ी संख्या में विकास मित्र ,टोला सेवकों,आशा कार्यकर्ताओं,जीविका दीदी ,की बहाली हुई है वह एनडीए सरकार की देन है। हमारी सरकार हर मोर्चे पर आप सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के अंतिम पायदान पर रहे रहे लोगों का जीवन कैसे सुदृढ़ हो ,हम हर संभव प्रयास व कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक लालू प्रसाद के शासनकाल में आपको अधिकार से वंचित रखा गया।  जनसंवाद कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा, भास्कर कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp