पटना, शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में कई राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुख नीतियों से प्रभावित होकर तथा उनके विचारों में आस्था प्रकट करते हुए जनता दल (यू0) का दामन थामा। इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ने सभी नवागंतुकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। साथ ही उन्होंने सभी को उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ‘विकल’, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, जनाब इरशाद उल्लाह एवं वरीय नेता श्री अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को बढ़ी हुई राशि सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाना ‘न्याय के साथ विकास’ की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं विशेष उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। यह कदम जरूरतमंदों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता शुरू से ही समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित तबकों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने को लेकर संवेदनशील रहे हैं। बीते 20 वर्षों का शासनकाल इन्हीं वर्गों के कल्याण और उत्थान को समर्पित रहा है, जिसका सकारात्मक असर धरातल पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री नीतीश कुमार के प्रति समाज के सभी तबकों का गहराता विश्वास, पिछले दो दशकों के सुशासन का प्रमाण है। जद (यू0) की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कुणाल कुमार चैधरी (सांसद प्रवक्ता, पूर्णिया लोकसभा), खुर्शीद आलम, सैय्यद शमीम, शशि शेखर (पूर्व जिला महासचिव, युवा जाप), नीरज कुमार एवं निशांत सिन्हा शामिल रहे।
