गोपालगंज कटेया व पंचदेवरी में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीएम डॉ नवल किशोर चैधरी, डीडीसी अभिषेक रंजन, एडीएम, हथुआ एसडीएम राकेश कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी सीधे आम लोगों से जुड़े. कटेया में जीए हाइस्कूल परिसर में तो वहीं पंचदेवरी के कपूरी में पंचायत सरकार भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. काफी संख्या में लोग पदाधिकारियों से रू-ब-रू हुए. पंचदेवरी में लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पंचदेवरी की तस्वीर बदलने लगी है. मिश्रौली से भींगारी तक सड़क एनएच में बदलने जा रही है. कटेया से सेमरा और कोट नरहवा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. नये वर्ष में पंचदेवरी को कई सौगातें मिलने जा रही हैं. इस प्रखंड की तस्वीर पूरी तरह बदल जायेगी. विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनसाओं की जानकारी भी डीएम ने आम लोगों को दी. वहीं, कटेया में आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में सबको बताना तथा उन्हें धरातल पर उतरना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है. कटेया के लिए हमने प्लानिंग के साथ काम किया है. यहां की बैरिया पंचायत में ऐसा पावर ग्रिड बन रहा है, जहां से सिर्फ जिला ही क्या, पश्चिम चंपारण को भी बिजली सप्लाइ होगी. भोरे-मीरगंज मुख्यमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 113 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गयी है. बैरिया में ही प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध की खपत की क्षमता वाले प्लांट का निर्माण हो रहा है. पड़रिया पंचायत के हतवा में मनरेगा से पार्क बनने जा रहा है. अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार की अन्य योजनाओं बारे में भी विस्तार से लोगों को बताया.
