ePaper

कारगिल विजय भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित।

बेगूसराय बी के गुलशन:-
आज दिनांक 02-07-2024 को बेगूसराय  जिले में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा कारगिल विजय भवन सभागार में बाल श्रम] बाल विवाह एवम समरूप विषयो पर जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स का बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त बेगूसराय के द्वारा किया गयाA बैठक की शुरुआत विषय प्रवेश कराते हुए निखिल रंजन श्रम अधीक्षक एवं श्रम अधीक्षक दुर्गाशंकर प्रसाद बेगूसराय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गयाA बैठक में बारी -बारी से दोनों श्रम अधीक्षक ने विगत तीन वर्ष के दौरान श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिले में धाबादल के संचालन के दौरान बाल श्रम से विमुक्त कराये बाल श्रमिकों एवं विभाग के द्वारा योजनाओं के माध्यम से लभान्नवित किये गए बाल श्रमिकों बच्चों के आकड़ा सहित नियोजको पर किये गए कार्यवाई से जुड़ी प्रगति प्रतिवेदन टास्क फ़ोर्स के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बच्चों के जीवन उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया इस दौरान कौशल किशोर विकल के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा तैयार किये गए बाल विवाह से संबंधित फॉर्मेट पर चर्चा की और इस फॉर्मेट को सभी पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने पर प्रकाश डाला] इस बैठक में सभी प्रखण्ड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी  सहित जिले के सभी संबद्ध विभाग के पदाधिकारी जैसे शिक्षा विभाग] स्वास्थ्य विभाग] जिला बाल संरक्षण इकाई] जिला बाल कल्याण समिति] चाईल्ड लाइन 1098] गैर सरकारी संगठन]  वैशाली समाज कल्याण संस्थान के कौशल किशोर विकल] श्रमिक यूनियन के रामानंदसागर] एकटू के चंद्रदेव वर्मा साथ ही विमुक्त बाल श्रमिक के अभिभावक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे इस दौरान बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष, बेगूसराय एवं उपविकास आयुक्त सहित सभी पदाधिकारीयों के संयुक्त उपस्थित में बाल श्रम के  खिलाफ गांव शहर मुहल्ले में प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Instagram
WhatsApp