ePaper

किन्नरों को ” सितारा ” स्कीम के बारे में दी गई जानकारी

कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में  “ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने की योजना ‘सितारा’ के तहत बेगूसराय नगर निगम वार्ड -39 में अवस्थित मध्य विद्यालय,विष्णुपुर में ट्रांसजेंडरों के बीच एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।इस मौके पर प्राधिकार के सहायक एल.ए. डी.सी. अखिलेश कुमार एवं पीएलवी प्रभात कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किन्नरों को बताया कि
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे ‘सितारा’ योजना का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के समग्र कल्याण के लिए पहल करते हुए ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 और ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम, 2020 के उचित कार्यान्वयन की निगरानी करना है।इसके लिए समय समय पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार किन्नरों के बीच जाकर उनको हक और अधिकार दिलाने के लिए सितारा योजना से जुड़ने का कार्य करती है।बिहार एक पहला राज्य जहां किन्नरों के समुचित विकास के लिए ‘ सितारा ‘  योजना लाई गई ।
जिससे किन्नरों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर उनके उत्थान में कार्य किया जा सके.साथ साथ यह बताया गया कि वैसे किन्नर जो किसी योजनाओं से वंचित है तो वैसे किन्नर सीधे तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।गरीब, शोषित वंचित समाज से संबंध रखने वाले लोगों एवं किन्नरों के साथ लगातार सहायता कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है।वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत वैसे लोग जो सुलहनीय वाद को  निष्पादन कराना चाहते हैं वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं इसके लिए पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को सूचित करना है।इस विधिक जागरूकता शिविर में रंजीता किन्नर,लच्छो किन्नर,दीवानी किन्नर, विविके,रूबी,हवेरी किन्नर,लाली किन्नर,राजकुमारी किन्नर,अंजली किन्नर,राधा किन्नर,नीतू किन्नर,लाली किन्नर -2,सुमन किन्नर,बन बुग्गी किन्नर,टुनिया किन्नर,लुक्सी किन्नर आदि मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp