खगौल (शोएब कुरैशी) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, खगौल में केंद्रीय विद्यालय संगठन में एलडीसीई के माध्यम से नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का पांच दिवसीय अधिष्ठापन प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया।शुरुआत केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की प्रभारी उपायुक्त महोदया श्रीमती सोमा घोष द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुई। कार्यक्रम की पाठ्यचर्या निदेशक सह यशस्वी प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विविध स्वरूप का विस्तृत विवरण कार्यक्रम के पाठ्यचर्या समन्वयक श्री विनोद कुमार, टीजीटी सामाजिक विज्ञान द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार,पीजीटी अंग्रेजी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह पाठ्यचर्या निदेशक श्री कुमार राघवेंद्र, उप प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय दानापुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 11 संभागों के अलग-अलग विद्यालयों से 69 प्रतिभागीय उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सोमा घोष ने सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों से समाज में घटित होने वाले घटनाओं पर हमेशा नजर बनाए रखने का आह्वान किया तथा इसी परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति 2020 NCF 2023 आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर संसाधक श्री एस के पांडे, श्री प्रशांत कुमार,श्री नीरज कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
