ePaper

केंद्र की योजना में किसी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं , राकेश सिन्हा।

बलिया( बेगूसराय)  बलिया प्रखंड परिसर के ब्लॉक मैदान में मकर संक्रांति के दिन शुभ अवसर पर कराके की ठंड के बीच मोदी सरकार गारंटी योजना का रथ पहुंचा । जहां विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई एवं लाभ पहुंचाने का प्रयास संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया गया।  मोदी सरकार की गारंटी योजना के रथ पहुंचने के बाद राज्यसभा के सांसद राकेश सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा के मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं वह बिना किसी का जात धर्म पूछे सभी तक पहुंचाई जा रही है। और हम लोगों का यह प्रयास रहता है कि समाज को विकसित कर समाज को एकजुट कर एक साथ लेकर चले। किसी भी प्रकार का समाज में भेदभाव करना हमारा उद्देश्य नहीं है। समाज बढ़ेगा तभी हम सब आगे बढ़ेंगे। कुछ लोगों की मानसिकताएं होती हैं समाज को तोड़ने की और फिर खुद आगे निकलने की वैसे लोग आगे चलकर सिकुड़ जाते हैं ।और इसके साथ-साथ अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी यह निर्देश दिया जाता है कि निष्पक्ष भावना से सबका साथ सबका विकास नारा के अंतर्गत सभी योजनाओं का लाभ सब लोगों तक मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पहुंचे रथ में कई स्टाल लगाए गए हैं। उज्ज्वला योजना ,हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ,आवास योजना, शौचालय योजना, फसल गारंटी योजना, बैंक ऋण योजना संबंधित कई योजना का लाभ  आज यहां से  दिया गया । श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी योजना के अंतर्गत भारत सरकार एवं संबंधित राज सरकार की सभी योजनाएं सब लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।  सभा की अध्यक्षता बलिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार कर रहे थे। जब के संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राजेश कुमार अम्बष्ट ने किया। इस अवसर पर बलिया नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार, भाजपा के बलराम सिंह, जनार्दन पटेल, निरंजन चौधरी, शिवम इंडियन एजेंसी के मालिक सिद्धार्थ कुमार, सहित कई भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp