ePaper

खेती के लिए नहरों में प्रयाप्त पानी एवं बिजली की आपूर्ति की गारंटी करे सरकार –विधायक

नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया गया ।*
मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19जुलाई:सोन नहर का सम्पूर्ण सर्वे कराकर आधुनिकीकरण करने, किसानों के लिए 24 घंटे बिजली व अन्य किसानों के मांगों के साथ अरवल के  विभिन्न प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया । अरवल , कलेर एवं बंशी प्रखंड में विरोध प्रदर्शन किया गया । अरवल में किसान महासभा के राज्य सह सचिव विधायक महानंद सिंह, राम कुमार सिन्हा, गणेश यादव, कलेर में राम विनेश यादव उर्फ त्यागी जी, सूर्यनाथ मेहता, डॉ सिद्धनाथ सिंह, बंशी में राजेश्वरी यादव, चंद्रशेखर पंडित समेत कई नेताओं ने नेतृत्व किया । कलेर में माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने धरना को संबोधित किया जबकि अरवल में माले राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव ने भी नेतृत्व किया । नीतीश कुमार का पुतला भी किसानों ने जलाया ।
विधायक महानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के बीस साल के शासन काल मे बिहार का विकास के मूल कार्य नहर का आधुनिकीकरण व किसानों के हर खेत तक पानी की गारंटी के लिए बिजली की आपूर्ति भी प्रयाप्त नहीं हो पाया । आज सोन नहर और सोन नदी सरकार के गलत नीतियों के कारण अपना महत्व खो रहा है । सोन नहर का आधुनिकीकरण नहीं होने से नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की बात तो अलग नहर के बीच तक आच्छादित किसानों के भी खेतों तक पानी नहीं मिल रहा है । खेती और किसान के प्रति सरकार यदि संवेदनशील होती तो किसानों के सिंचाई के साधनों पर सरकार ज्यादा खर्च करती और नहरों की आधुनिकीकरण कर विकास का मॉडल पेश करती । कृषि के लिए बिजली की आपूर्ति प्रयाप्त करने, कृषि ट्रांसफार्मर युद्ध स्तर पर लगाने पर जोर नहीं होना केवल सरकार के बकवास है । उन्होंने कहा कि दबाव बनाया था तो पदाधिकारी सोन नहर में पानी छोड़ा है । प्रयाप्त पानी के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा ।
उन्होंने कहा कि अरवल की जनता को सोन नदी एवं सोन नहर दोनों को बचाने के लिए आगे आना होगा ।
उन्होंने कहा कि विकास का मॉडल पुल ध्वस्त हो रहे हैं और अपराध का बढ़ा ग्राफ शासन को ध्वस्त कर दे रहा है । भाजपा इसके लिए केवल नीतीश कुमार को गुनहगार साबित करने के लिए गोदी मीडिया को सक्रिय कर दिया है ।
*बढ़ते अपराध के खिलाफ 20 जुलाई को यानी आज इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।
अरवल में राम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 5 सदस्यों ने बीडियो को 10 सूत्री मांग का स्मार पत्र  सौंपा गया ।
Instagram
WhatsApp