सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा जो बड़गांव में स्थित है। जिसमें बीए प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही थी जो सोमवार को समाप्त हो गई। राजकीय डिग्री कॉलेज, बगहा में परीक्षा कक्ष में निरीक्षण करने के क्रम में प्राचार्य प्रो. ( डॉ ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कमरे की साफ़ सफ़ाई, शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ रेखा श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया । इसके साथ ही राकेश कुमार सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को प्रथम पाली में 613 तथा द्वितीय पाली में 678 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए । वहीं परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए।
