ePaper

गोपालगंज में सत्र् 2023-24 का वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया

केन्द्रीय विद्याालय,गोपालगंज इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मो0 मकसूद आलम (भा0प्र0से0) द्वारा किया गया। कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय, गोपालगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक काय्रक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे शैक्षणिक सत्र में आयोजित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया जाता है एवं कुछ खेल-कूद गतिविधी आयोजित की जाती है। बच्चों को पुरस्कार में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला पदाधिकारी महोदय ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों का 50 मी0 दौड़ जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुरस्कार वितरण के उपरान्त जिला पदाधिकारी महोदय ने विद्यार्थी जीवन में खेलकूद के महत्व एवं खेल-कूद में भविष्य में कैरियर संभावनायों पर प्रकाश डाला। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा खेल-कूद गतिविधी का और अधिक विस्तार करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने माननीय जिला पदाधिकारी का विद्यालय में आकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं खेल-कूद से विद्याार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में विस्तार से बताया। उक्त खेल-कूद कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ0 प्रदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री मंकेश्वर कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक श्री लाल बाबू ठाकुर, श्री कमलेश शुक्ल, श्री कार्तिकेय पाण्डेय, श्री राकेश पाण्डेय एवं शुभम आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp