बेगूसराय: बछवाडा थाना क्षेत्र के पंचायत चमथा – 1 एवं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा इलाके के मल्हीपुर पंचायत में पुलिस शिविर कैम्प खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर तेघरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद, बलिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनय राय, थानाध्यक्ष बछवाडा, थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल एवं स्थानीय मुखिया सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।वहीं एसपी मनीष ने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के पंचायत चमथा – 1 एवं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर पंचायत में पुलिस कैम्प खोलने से थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखने तथा अपराध नियंत्रण करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही दियारा क्षेत्र के समस्त वर्गों में सद्भाव कायम रखते हुए आम-जनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी।इससे पहले वीरपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव में पुलिस शिविर कैंप स्थापित की गई थी।
