ePaper

जदयू ने राजद के लो0स0 प्रत्याशी दीपक यादव ने बयान पर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की

शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह दांगी एवं प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्री धीरज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित कर वाल्मीकि नगर लोकसभा से राजद प्रत्याशी दीपक यादव द्वारा जदयू के दिवंगत नेता बैद्यनाथ महतो पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा करते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग से राजद प्रत्याशी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद प्रत्याशी दीपक यादव का बयान राजद के वास्तविक चरित्र और मानसिकता को उजागर करता है। जिस व्यक्ति ने विधायक, मंत्री और सांसद के रूप में जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने जनकल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और ऐसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ ओछी भाषा का प्रयोग करना यह बताता है कि राजद पूरी तरह से अपना आपा खो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के प्रत्याशी दीपक यादव तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उनके संपत्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री धीरज कुशवाहा ने कहा कि बैद्यनाथ महतो समाजवादी नेता थे, उनके विरुद्ध राजद प्रत्याशी का बयान यह सिद्ध करता है कि राजद के लोग समाजवादियों से घृणा करते हैं। दीपक यादव का बयान राजनीतिक मर्यादा के बिल्कुल खिलाफ है। इस प्रेसवार्ता में श्री राधेश्याम एवं श्री नागमणि कुशवाहा मौजूद रहें।

Instagram
WhatsApp