ePaper

जनता दरबार में पांच मामले का निष्पादन

 हसनपुरा : एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह के नेतृत्व में व थाने के प्रशिक्षु दरोगा चांदनी कुमारी के उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन की गई। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा उसरी बुजुर्ग से दो तथा रजनपुरा, हसनपुरा व तेलकथू गांव के एक-एक सहित कुल 05 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां द्वय अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत सभी मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। हालांकि क्षेत्र में दर्जनों भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण आदि के मामले पेंडिंग है। जहां वादी व प्रतिवादी को ससमय नोटिस नही मिलने के कारण जनता दरबार में उपस्थित नही हो पाते है। मौके पर अंचल कार्यपालक सहायक मोहम्मद वसीम के अलावे वादी व प्रतिवादी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp