ePaper

जर्जर सड़क रहने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की सबब बना रहता है

नवादा जिले के हिसुआ ब्लॉक के तहत मंझवे पावर ग्रिड के समीप एनएच 82 गड्डा गुड्डी हो गया है।ब्रेक नहीं लगने पर बाइक उछल कर गिर जाता है। नतीजा बाइक सवार जख्मी हो जाता है। बड़ी हादसा होने की सबब बना रहता है। जबकि इस मार्ग से हरेक दिन उच्च अधिकारी गुजरते हैं। फिर भी किसी की आंख नहीं खुली है। इस दरमियान फोर व्हीलर धीरे-धीरे गड्ढे से पर करते देखा जा रहा है।
Instagram
WhatsApp