ePaper

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में आये  121 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित  पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात कर त्वरित  निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियो को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत करवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया।।*  *प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित   मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा योजना,  बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य  कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए।* *शिकायत कर्त्ता कल्लू पासवान प्रखण्ड- राजनगर ग्राम-लड्डूगांव  के द्वारा परचाधारियों के बीच जमीन बटवारा को लेकर शिकायत किया गया । प्रखण्ड-फुलपरास  ग्राम-सैनी के निवासी विजय चंद्र मिश्र के द्वारा सरकारी सड़क की अतिक्रमित भूमि खाली कराने संबंधित शिकायत किया।प्रखंड~राजनगर ग्राम ~भट्सीमर के निवासी नथुनी चौपाल एवम अन्य ने राजनगर भट्सीमर पूर्वी पंचायत स्थित नवसृजित विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधित शिकायत किया गया। *जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। *उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज ,सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।।*।।*

Instagram
WhatsApp