ePaper

जिला केमिस्ट एंड ड्रागीसिट ऐसेसिएसन के द्वितीय सत्र की बैठक

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20जुलाई:जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वितीय सत्र की बैठक संघ कार्यलय अरवल में संपन्न हुआ ।जिसमें मुजफ्फरपुर में राज्य कमिटी की कार्यकारिणी समिति बैठक में भाग लेने हेतू बिहार के सभी जिलों के पदाधिकारी पहुंचेंगे उसमें अरवल जिले केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया साथ ही सभी औषधि व्यवसाय को मानक के अनुरूप अपना व्यवसाय करने हेतू निर्देश संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा दिया गया। जिले में गैर लाइसेंसी व्यवसाय करने वाले  की पहचान कर उन्हें लाइसेंस दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में मोहम्मद मुशर्रफ जया ,परमेश कुमार सिंह प्रसादी इंग्लिश ,संजय शर्मा, राम विनय सिंह कुर्था, करुण मिश्रा करपी सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp