ePaper

जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन के अध्यक्षता में की गई बैठक

मो बरकतुल्लाह राही
 अरवल,21जुलाई:जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन के अध्यक्षता में की गई बैठक में बिहार सरकार के द्वारा लगातार मुखिया के हक एवं अधिकारों के कटौती करते हुए पंचायत के विकास कार्य बाधित करने पर सभी मुखियाओं ने आक्रोश जताया हाल के दिनों में बिहार सरकार के द्वारा पंचायत के सभी कार्य निविदा से कराने के निर्णय के खिलाफ में मुखिया संघ ने आक्रोश व्यक्त किया बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि दिन प्रतिदिन बिहार सरकार के द्वारा मुखिया के अधिकारों को काटा जा रहा है एवं मुखिया के मान सम्मान को कमी की जा रही है ऐसी स्थिति में मुखिया पंचायत का विकास कैसे करेगा उन्होंने कहा कि पंचायत में एजेंसी के माध्यम से ही सोलर लाइट लगाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है उन्होंने कहा कि बिहार में एजेंसी के माध्यम से है बड़े-बड़े पुल का निर्माण किया गया है जो लगातार गिर रहा है ऐसे में एजेंसी पंचायत में कैसे विकास कार्य करेगा उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को पंचायत में निविदा से कार्य करने का निर्णय वापस लेना चाहिए एवं पंचायत का विकास पंचायत के निर्वाचित मुखिया पर छोड़ना चाहिए बिहार सरकार के द्वारा मुखिया पर लगातार तरह-तरह का आरोप लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है मुखिया जनता के बीच में रहकर किस परिस्थिति में कार्य करता है वह पंचायत प्रतिनिधि ही जान सकता है उन्होंने कहा की मुखिया के खिलाफ जो भी कैबिनेट से निर्णय लिया गया है उस निर्णय को सरकार शीघ्र वापस ले बैठक में मुखिया संघ ने निर्णय लिया कि हम लोग के मांग को बिहार सरकार नहीं मांगेगा तो मजबूर होकर सड़क से लेकर पटना विधानसभा एवं राज्य भवन का घेराव करेंगे हमारी मांग को बिहार सरकार को मनाना होगा मुखिया ने कहा कि सभी विधायक हमारी मांगों पर ध्यान देकर सदन में आवाज़ उठाएं ताकि पंचायत का विकास बाधित नहीं हो  बैठक में मुखिया विवेकानंद यादव कुंदन कुमार मनोज कुमार राम विनय पटेल मंटू पटेल आरपी सिंह रैजयंती देवी राजेश कुमार शेख परवेज आलम कामता प्रसाद  शाहिद जिले के सभी मुखिया उपस्थित थे
Instagram
WhatsApp