मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,27जून: के जिला शिक्षा पदाधिकारी बिन्दु कुमारी ने अरवल शहर के बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में बन रहे शिक्षा भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने निर्माण कर रहे ऐजेंसी को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा भवन बन जाने से अभी कार्यालय की समस्या है वह समाप्त हो जाएगा। शिक्षा विभाग की सभी कार्यालय एक ही भवन में कार्य करने लगेगा। इनके साथ बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता,अपर कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, मध्याह्न भोजन योजना के डीआरपी मिथिलेश शर्मा एवं विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी भी साथ में थे। शिक्षकों को भी एक ही भवन में शिक्षा विभाग के सभी कम्पोनेंट्स कार्यालय रहने से सुविधा होगी।इसपर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य उपाध्यक्ष कुमार अमरेन्द्र प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त किया।ससमय भवन निर्माण हो इसके लिए ऐजेंसी को तत्पर रहे।