ePaper

डायट थावे में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गोपालगंज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुराग मिश्रा ने तथा वरीय व्याख्याता हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षा के तकनीकी दल के सदस्य जिला की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर रुचिकर और प्रभावी माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण करें । एमआईपी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए वरीय व्याख्याता हिमांशु शर्मा ने कहा कि मापन कौशल का विकास बच्चों की व्यवहारिक समस्याओं को हल करने में मदद करेगा एवं जिले के शिक्षक इस एमआईपी की सहायता से बच्चों में इसकी संकल्पना को आसानी से विकसित कर सकेंगे। दो दिवसीय कार्यशाला में डायट थावे के व्याख्यता शुभांकर पाण्डेय, नूरुद्दीन एवं जिला तकनीकी दल के राकेश भारती, श्वेता गुप्ता , भूपेश कुमार,संदीप कुमार सहित प्रियंका पाण्डेय, सुप्रिया सिन्हा, ब्रजेश कुमार, लक्की कुमारी, तथा मधु कुमारी शामिल हुए।
Instagram
WhatsApp