बरौली। हिंदी , भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर ओ मारूफ़ शायर , अदीब और समाजसेवी डाॅ.ऐनुल बरौलवी को उनकी दर्जनों पुस्तकों , साहित्य और समाज सेवा के लिए “डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड -2024” तथा “पंडित महेंद्र मिश्र सम्मान -2024” से सम्मानित किया गया। ज़ेहान हेल्प फाउण्डेशन , नगरा एवं जनता न्यूज बिहार ने नगरा स्थित प्रताप पैलेस के सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इन दोनों संस्थाओं के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सारण ज़िला अध्यक्ष जदयू अल्ताफ आलम राजू और शिक्षाविद् हिंदी ,भोजपुरी एवं उर्दू के कवि डाॅ. जौहर शफ़ियाबादी तथा अन्य के दस्ते-मुबारक से डाॅ. ऐनुल बरौलवी को पुष्प गुच्छ , मोमेंटो तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि डाॅ.ऐनुल बरौलवी हिंदी , भोजपुरी और उर्दू के नामचीन शायर हैं। इनको देश विदेश से लगभग सैकड़ों सम्मान और पुरस्कार और मिल चुके हैं। जिसमें नेपाल , बंगलादेश , सिरिया , अरब , फिलीपींस , इजिप्ट , इटली और यूएसए आदि कई देश हैं। सम्मान के साथ साथ विदेशों से इनकी रचनाधर्मिता एवं समाज सेवा और भाईचारा के लिए मानद डाॅक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त है। डाॅ.ऐनुल बरौलवी “बज़्म-ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था और “हबीब भोजपुरी विकास मंच” साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के फाउंडर सेक्रेटरी भी हैं। जिसके माध्यम से सामाजिक , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कर समाज , साहित्य एवं संस्कृति के सेवाएँ करते रहते हैं। विगत सत्रह वर्षों से ये समाज , साहित्य एवं संस्कृति को अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं।
भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे से सेवा निवृत्त होकर देश के कईं राज्यों बंगाल , बिहार , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , राजस्थान आदि राज्यों में इन संस्थानों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।
डाॅ.ऐनुल बरौलवी को “डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड -2024” तथा “पंडित महेंद्र मिश्र सम्मान -2024” से नवाज़े जाने पर देश-विदेश से इनके प्रशंसक मुबारकबाद दे रहे हैं। मुबारकबाद देने वालों में से सउदी अरब से प्रो.डाॅ. शहनाज़ हसन , शाहिद हसन , शाइरा शाफ़िया हसन ‘शाफ़ी’ , नेपाल से कवि निर्मल प्राजुली , उत्तर प्रदेश से ई.नोमान अहमद अंसारी , बिहार से शाइरा रज़िया खातून ‘रज़िया , डाॅ. निकहत रज़िया , विश्व मोहन सिंह , निर्भय नीर , शुभ नारायण सिंह शुभ , नूर आलम सिवानी और गुजरात से ई.रुख़साना हक़ आदि हैं।