जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को बगहा दो प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़, सिधाव,नौरंगिया दरदरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति का जायजा लिया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योग्य व्यक्तियों को ससमय योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। जनसंवाद के दौरान प्राप्त सुझाव/शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । नौरंगिया दरदरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण अविलंब कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग को क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन, नौरंगिया दरदरी तथा निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर,नौरंगिया का भी जायजा डीएम ने लिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता,राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल राय, एसडीएम,बगहा, बगहा दो बीडीओ जयराम चौरसिया, सीओ दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
