ePaper

डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते डीएम  जन संवाद कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गृह प्रखंड फुलवरिया के मुख्यालय परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी शुभारंभ डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, हथुआ एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ वेदप्रकाश नारायण  सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद बारी-बारी से अधिकारियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित कर रहे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जन संवाद के दौरान लोगों के संवाद का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में यदि कोई भी पदाधिकारी लापरवाही करेगा तो वह बक्सा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर एफआईआर होता है वह 20 वर्ष पीछे चला जाता है. ऐसे में हम सभी को किसी भी समस्याओं से पहले अवगत होकर, प्रशासन का सहयोग लेकर उसे निपटारा करें. जन संवाद कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को भी सुनकर उसके निराकरण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि किसान आवश्यकता अनुसार खाद ही मिट्टी में डाले. साथ ही उन्होंने फुलवरिया के मगहा में स्टेडियम निर्माण का काम भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को काफी हद तक लाभ मिलेगा. साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच विस्तृत जानकारियां दी. वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण से संबंधित कई जानकारियां लोगों के बीच साझा की. मत्स्य पालन पदाधिकारी में मछली पालन तथा उस योजनाओं की जानकारी दी. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधि ने कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधिवत तरीके से लोगों को समझाया. मौके पर प्रमुख मुन्नी खातून के प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, उप प्रमुख प्रतिनिधि विपिन तिवारी, तकनीकिक सहायक समीम हैदर, थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, मुखिया दिनेश साहू, फिरोज अंसारी, रमेश सिंह, गया सिंह, दिलीप बैठा सहित तमाम अधिकारी व  पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Instagram
WhatsApp