ePaper

दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस मनाया गया।

अरवल, मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर और उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने खेलों के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने वार्षिकोत्सव में समा बांध दिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर उपविकास आयुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभा उभरती है मानसिक रूप से बच्चे मजबूत होते हैं और शारीरिक रूप से भी मजबूती मिलती है शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में जरूरी है। बच्चों के द्वारा वाद्य यंत्रों की सुरीली मोहक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि पूरा विद्यालय परिसर उमंग और हर्षोल्लास से भर गया। कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण होने वाले विद्यालय के छात्र अमन कुमार सोनू कुमार अमृत कुमार आदित्य कुमार प्रिंस कुमार पियूष आनंद सुमित और छात्र प्राची कुमारी साधु निशा ट्विंकल लक्ष्मी प्रिया मुस्कान मोनिका समेत स्कूल के बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य और उप विकास आयुक्त के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।

Instagram
WhatsApp