टना (शोएब कुरैशी) होटल पाटलिपुत्र एक्सॉटीका, एक्सजीबीशन रोड, पटना में दो दिनों का दूसरा ए टू जेड का बिग्गेस्त एजुकेशन मेला तारीख 24 और 25 अप्रैल को आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में छात्र-छात्राओं में अपने आगे की पढ़ाई करने की जानकारी ली। इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी रौशन राज ने बताया की छात्रों के भविष्य के ध्यान रखते हुए इसका आयोजन किया गया है। छात्र अपने भविष्य के लिए कौन सी पढ़ाई करनी है और कौन सी नहीं करनी इसकी सही जानकारी लिए है। अंत में सभी लोगों को इस मेला में योगदान के लिए पुरस्कार दें कर सम्मानित किया गया। इसके पीआरओ आदम परवेज़ थे।
