ePaper

दो गांजा तस्कर को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार,एसपी मनीष ने किया उद्भेदन

बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना इलाके  के रजौड़ा में पुलिस के द्वारा गांजा और शराब तस्करों के बीच एक बड़ी कारवाई की गई। जिसमें गांजा 42 किलो 326 ग्राम एवं विदेश शराब 65.880 लीटर एक देशी कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस, मोटरसाईकिल  118040/- रूपया नगद बरामद किया गया साथ ही दो गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। एसपी मनीष ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस को 25 जून को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि समय करीब 05:30 बजे शाम में  साहेबपुर कमाल थाना इलाके के रजौड़ा स्थित सुभाष सहनी के घर पर कुछ बदमाशों के द्वारा गांजा एवं विदेशी शराब की खरीद-बिक्री का काम किया जा रहा है। इस प्राप्त सूचना को साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस के द्वारा मुझे दिया गया।इसके बाद मेरे द्वारा अविलंब त्योरित  कारवाई करते हुए बलिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल के अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार, पु०अ०नि० राघव कुमार सिंह, पु०अ०नि० सुषमा रानी, स०अ०नि० बृजानन्द कुमार एवं सशस्त्र बल साथ एक टीम का गठन किया गया। इस प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस राजौरा गांव स्थित सुभाष सहनी के घर के पास पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर  दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम एवं पता पश्चिम बंगाल राज्य के सिलीगुड़ी जिला के श्रवण नगर वार्ड 08 निवासी चंद्रदेव सहनी के पुत्र लक्ष्मण सहनी एवं दूसरा व्यक्ति साहेबपुर कमाल थाना इलाके के राजौरा निवासी महेंद्र पोद्दार के पुत्र दलजीत पोद्दार के रूप में बताया। पुलिस ने विधिवत तलाशी लेने पर सुभाष सहनी के घर से 25 पॉकेट में लगभग 42 किलो 326 किलोग्राम गांजा एवं,65.880 लीटर विदेशी शराब, एक देशी कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल एवं 118040 / रूपया कैश बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई करते हुए दोनों  बदमाश को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Instagram
WhatsApp