ePaper

दो मासूमों के शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने कहा -मर्डर हुआ, “डूबने से हुई मौत “SSP का दावा

पटना- जिला के बेऊर थाना क्षेत्र स्थित लालू पेट्रोल पंप के पास स्थित एक गेराज में एक साथ दो नाबालिक बच्चों का शव मिलने के मामले में टर्न आ गया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बेऊर थाना क्षेत्र में मिले दो नाबालिग बच्चों की हत्या से इंकार किया है. एसएसपी ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट के परिसर में गड्ढे के पानी में बच्चों के नहाने के दौरान  डूबने से मौत का दावा किया है. पटना एसएसपी ने मृतक परिजनों के हत्या की आशंका सहित हर बिंदु पर जांच करने की बात कही है. पटना एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया डूबने से मौत का मामला लगता है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने मृतक के परिजनों को 4 लाख के मुआवजा की घोषणा की है. बता दें. पटना के बेऊर थाना क्षेत्र स्थित लालू पेट्रोल पंप के पास स्थित एक गेराज में एक साथ दो नाबालिक बच्चों का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.  दोनों बरामद मृतक नाबालिग बच्चे पास के रहने वाले हैं. नाबालिगों की हत्या निर्मम तरीके से कर मोटर गैरेज रख देने की बात कही जा रही थी. दोनो बच्चे रविवार से लापता थे जिनकी तलाश परिजन कर रहे थे.मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगो ने शव को देखा . घटना की सूचना पर बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. दोनों बच्चों की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने NH 30 के समीप 70 फीट सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल किया. अक्रोशित लोग  दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

Instagram
WhatsApp