ePaper

धाबौली में 16 दिसंबर को आयोजित होगी कर्पूरी चर्चा : रुदल राय

बेगूसराय:अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च बिद्यालय धबौली  में एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस आशय की जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष रूदल राय ने दी. युवा जदयू संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने युवाओं से कहा कि  जननायक कर्पूरी चर्चा मटिहानी विधानसभा का 16 दिसंबर को धबौली में आयोजित की जाएगी। जिसमें पार्टी के मुख्य वक्ता पूर्व राजसभा सांसद कहकशा परवीन ,सांसद अजय मंडल ,विधायक ललित मंडल,प्रदेश सचिव पप्पू निषाद ,मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार ,सहित पार्टी के पूर्व विधायक ,पूर्व विधान पार्षद सहित प्रदेश एवं जिला के नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने जदयू युवा के कार्यकताओं से अपील की है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में भाग लें। जदयू युवा अध्यक्ष इंद्रजीत चंद्रवंशी ने संगठन विस्तार किया जिसमें 13 प्रखंड अध्यक्ष,11 उपाध्यक्ष,12 महासचिव,18 सचिव 2 शोशल मीडिया प्रभारी,1 जिला प्रवक्ता ,एक कोषाध्यक्ष सहित कुल 59 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। शेष प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमिटी के विस्तार बाद में किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष इंद्रजीत चंद्रवंशी ने कहा कि आप सभी युवा साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को प्रखंड से पंचायत तक बताने का कार्य करें एवं पार्टी में अधिक से अधिक युवा साथी को जोड़ने का काम करें ।साथ ही युवाओं से कहा कि आप सभी पार्टी की रीढ़ हैं। प्रत्येक बूथ पर युवाओं की उपस्थिति हर हाल में दर्ज होनी चाहिए। बैठक का संचालन युवा नेता मोनू पटेल ने किया ।कार्यक्रम में उपस्थित जदयू प्रवक्ता अरुण महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल  राय,  राम नरेश सिंह ,छात्र नेता राहुल कुमार सिंह ,डॉ. सुंदरेश्वर प्रसाद, सुमित प्रधान ,युवा कोषाध्यक्ष कुमार नीतीश ,युवा उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, विक्रम कुमार सतीश ,युवा मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष ,मोहम्मद ताज,सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, अर्जुन कुमार ,संतोष कुमार चौरसिया,युवा महासचिव चौधरी अफजल ,राकेश कुमार ,बिपिन कुमार,भाग्यश्री ,प्रियंका कुमारी सहित सभी युवा प्रखंड अध्यक्ष समेत जिला युवा पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे ।

Instagram
WhatsApp