ePaper

नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक हुआ — सत्येन्द्र रंजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,16जून: नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उधोग मंत्री चिराग पासवान के अभिनंदन समारोह में शामिल होकर लौटने के उपरांत अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक हुआ । केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनंदन समारोह का श्रेय  पार्टी एक — एक कार्यकर्ताओं को जाता है , जिन्होने ने विषम परिस्थिति में ईमानदारी के साथ मेहनत और संघर्ष किया है , हम इसको भूला नहीं सकते है । इसी तरह आगे भी मेहनत और संघर्ष करने की जरूरत है , आने वाले दिनों में पूरे देश भर में कम कम 60 से 70 सांसद  जिताने के संकल्प के साथ हम सभी लोगों को काम करना है । उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के एक — एक समर्पित कार्यकर्ताओ के मान — सम्मान का पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।  केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ — साथ अन्य चार सांसदों का भी कार्यकर्ताओ के द्वारा अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी सहित सभी प्रदेश अध्यक्ष , पार्टी के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता शामिल हुए ।
Instagram
WhatsApp