गोपालगंज। *नशा मुक्त भारत अभियान* के अंतर्गत आज दिनांक 18 नवम्बर 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण **शपथ ग्रहण कार्यक्रम** आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता **जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा** ने की, जिन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में बड़ी बाधा बनता है। उन्होंने कहा कि *नशा मुक्त भारत अभियान* का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाकर उन्हें व्यसनमुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है। श्री सिन्हा ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और नशा करने वालों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही समाज में नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँगे। कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज एवं पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों को गति दी जाएगी, ताकि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करेंगे और इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की टीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नशामुक्त समाज ही सशक्त और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।
