एस हैदर
प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार ग्राम कचहरी के सरपंच लालमती देवी व सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने एक दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए चार विवादित मामलों की पुलिस इन्स्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में निष्पादन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 121 बैठकों में 532 भूमि विवाद मामले की आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें 510 मामलों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि पतिलार ग्राम कचहरी में कुल 532 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 22 मामले लंबित है, तथा 510 विवादित मामलों की समाधान किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 121 बैठकों में 53 हजार 200 रुपये की राजस्व की वसुली की गई है। इस दौरान ग्राम कचहरी में दर्जनों की संख्या में फरियादी व दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर उप सरपंच बबिता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम, पंच नुर आलम खां, रामचंद्र साह, रघुबर चौधरी, सविता देवी समेत कई लोग शामिल रहे।