पटना से गोरखपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सिवान दौरे पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि इस ट्रेन का नियमित परिचालन 22 जून से शुरू होगा. नई वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र जंक्शन से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 483 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी। अभी तक इस मार्ग पर सीधी ट्रेन नहीं थी। यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों में सफर करना पड़ता था। जिससे 11 घंटे तक का समय लग जाता था। यह ट्रेन शनिवार को छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएगी। यह वंदे भारत ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज जैसे कुल 8 स्टेशनों पर रुकेगी। प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा।पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन (26501) 22 जून से आम लोगों के लिए नियमित रुप से चलेगी। ट्रेन पहले 3:30 PM बजे पाटलिपुत्र जंक्शन से रवाना होगी। हाजीपुर: 4:08 PM, मुजफ्फरपुर: 5:00 PM,मोतिहारी: 6:23 PM,सुगौली-बेतिया-नरकटियागंज-बगह होते हुए 10.30 में गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 26502 (गोरखपुर-पाटलिपुत्र) गोरखपुर से सुबह 5:40 में रवाना होगी और मुजफ्फरपुर: 10:50 AM हाजीपुर: 11:40 AM होते हुए 12.45 में पाटलिपुत्र पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र तक ट्रेन की रफ्तार जेपी सेतु के कारण 40 किमी प्रति घंटा तक सीमित रहेगी।हाजीपुर: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹715 और चेयरकार के लिए ₹380 मुजफ्फरपुर: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹840 और चेयरकार के लिए ₹440 मोतिहारी: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1045 और चेयरकार के लिए ₹540 सुगौली: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1115 और चेयरकार के लिए ₹570 बेतिया: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1205 और चेयरकार के लिए ₹620 नरकटियागंज: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1330 और चेयरकार के लिए ₹675 बगहा: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1470 और चेयरकार के लिए ₹755 कप्तानगंज: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1695 और चेयरकार के लिए ₹855 गोरखपुर: एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए ₹1820 और चेयरकार के लिए ₹925 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में 598 यात्रियों की क्षमता होगी। 7 चेयरकार कोच (3×2 सीटिंग) और 1 एग्जीक्यूटिव कोच (2×2 सीटिंग), जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी पुश बटन, फ्लाइट-स्टाइल लगेज रैक, वैक्यूम बायो टॉयलेट साथ हीयूरोपियन डिजाइन सीट्स, बेहतर सुरक्षा और कम झटके वाली राइडिंग सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के बीच तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प बनेगी। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जैसे शहरों से गोरखपुर और पटना के लिए यात्रा करना अब आसान होगा। ट्रेन का रख-रखाव गोरखपुर यार्ड में किया जाएगा।यह वंदे भारत एक्सप्रेस पहले प्रयागराज मार्ग के लिए निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बिहार-उत्तर प्रदेश के इस नए मार्ग पर चलाया जाएगा। जिससे लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
